मंडी की व्यवस्थाओ से काफी ख़ुश है मंडी मे फसल लेकर आये किसान।।
मंडी की व्यवस्थाओ से काफी ख़ुश है मंडी मे फसल लेकर आये किसान।।


अंबाला-(राहुल जाखड़):- अंबाला कैंट की अनाज मंडी में गेहूं की आवक जारी है किसानों के लिए मंडी प्रशासन की तरफ से अच्छे इंतजाम किए गए है मंडी की व्यवस्था से भी किसान काफी खुश नजर आ रहे है खासकर कैटीन खुलने से किसान काफी खुश है मंडी में गेहूं की फसल का उठान भी साथ की साथ हो रहा है मंडी सचिव ने बताया कि अंबाला कैंट की अनाज मंडी में अब तक एक लाख पचास हजार के करीब गेहूं की आवक हो चुकी है जिसमें से एक लाख तरतालिस हजार क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है और एक लाख बारह हजार क्विंटल गेहूं का उठान हो चुका है और अब तक 2579 गेटपास भी कट चुके है मंडी मे फसल लेकर आया हैप्पी नामक किसान ने कहा कि वे मंडी की व्यवस्थाओ से काफी ख़ुश है यहाँ पर किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं है बस उनकी फसल का उठान जल्दी हो जाए ताकि बिगड़ाते मौसम में फसल को नुकसान न हो उनका कहना हैं कि अब तो यहाँ पर खाने- पीने की व्यवस्था भी हो गई पहले तो घर जाना पड़ता था लेकिन अब सब यही मिल जाता है उनका कहना हैं कि वे कई बार यहाँ पर अपनी फसल लेकर आ चुके हैं और समय पर गेहूं का उठान हो रहा है मंडी सचिव नीरज ने बताया कि अंबाला कैंट की अनाज मंडी में अब तक एक लाख पचास हजार के करीब गेहूं की आवक हो चुकी है जिसमें से एक लाख तिरतालिस हजार क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है और एक लाख बारह हजार क्विंटल गेहूं का उठान हो चुका है और अब तक 2579 गेटपास भी कट चुके है उन्होंने बताया कि किसानों के लिए मंडी में हर सुविधा का ध्यान रखा गया है जिसमें पीने का स्वच्छ पानी , साफ सुधरे शौचालय और रात को रोशनी का अच्छा प्रबंध है उन्होंने कहा कि मंडी में किसानों की सुविधा के लिए कैबिनेट मंत्री अनिल विज के कर कमलों से अटल किसान मजदूर कैंटीन की भी शुरुआत हुई है उन्होंने कहा कि वैसे तो खरीद का सीजन एक अप्रैल से 15 मई तक का हैं लेकिन ये सब उससे पहले ही खत्म हो जायेगा लेकिन किसान अगर बाद मे भी 15 मई तक फसल लाना चाहे तो वो ला सकते है।। #newstodayhry @newstodayhry