Haryana
Trending

मां अंजनी पुत्र भंडारा ट्रस्ट ने निकाला शहर में कैंडल मार्च, पाकिस्तान मुदार्बाद के लगे नारे।।

मां अंजनी पुत्र भंडारा ट्रस्ट ने निकाला शहर में कैंडल मार्च, पाकिस्तान मुदार्बाद के लगे नारे।

सिरसा-(अक्षित कम्बोज):- हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में हिंदुओं पर हुए कातिलाना हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। इस दुखद घटना के विरोध में मां अंजनी पुत्र भंडारा ट्रस्ट की ओर से एक कैंडल मार्च का आयोजन कर पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई गई। कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में समाजसेवियों, सामाजिक संगठनों एवं राजनीतिक कार्यकताओं ने भाग लिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

पाकिस्तान मुदार्बाद के नारे लगाए व भारत माता की जय और वंदे मातरम जैसे गगनभेदी नारे लगाए।

इस मौके पर भादर सिंह बाजीगर, महावीर सैनी (ऑल इंडिया सैनी समाज प्रेसिडेंट), भागीरथ सैनी, भीम गर्ग, सोनू भूल्लर, एमसी जोगिंदर सिंह, एमसी राजेंद्र जगड़ा, रविंद्र सैनी, हरियाणा भाजपा महामंत्री सुरेंद्र आर्य, रविंद्र चौहान, नरेश सैनी, सुशील सिसोदिया, संजय ससोदिया समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। भादर सिंह बाजीगर ने कहा कि देश के किसी भी कोने में अगर हमारे भाई बहनों पर हमला होता है, तो वह केवल एक समाज या राज्य की नहीं, बल्कि पूरे भारत की अस्मिता पर हमला है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। महावीर सैनी ने कहा कि हिंदू समाज अब जाग चुका है और देश विरोधी ताकतों को कभी भी अपने नापाक मंसूबों में कामयाब नहीं होने देगा। वहीं भीम गर्ग ने कहा कि अब समय आ गया है जब आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए निर्णायक कदम उठाए जाएं। मार्च के समापन पर पीड़ितों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और मोमबत्तियाँ जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button