PUNJAB
Trending

मोगा नगर निगम के मेयर बलजीत सिंह चानी ने नगर निगम के गेट पर खड़ी गाड़ियों के कटवाए चलान।।

मोगा नगर निगम के मेयर बलजीत सिंह चानी ने नगर निगम के गेट पर खड़ी गाड़ियों के कटवाए चलान।।

मोगा-(हरपाल सिंह सहारन):- मोगा नगर निगम के मेयर बलजीत सिंह चानी द्वारा आज ट्रैफिक पुलिस को बुला कर नगर निगम के अंदर ओर गेट पर खड़े वाहनों का चलान कटवाया गया आपको बता दे कि नगर निगम का दफ्तर मैं बाजार में है ओर जो जनता गावो से मोगा शॉपिंग करने अपने वाहनों पर आती है वह अपने वाहन नगर निगम के गेट के अंदर खड़े कर देते है ओर कई कई घंटे वापिस नहीं आते जिसके कारण नगर निगम की गाड़ियों को आने जाने में दिक्कत आती है वही आज कल जायदा परेशानी इस बात की है कि एक तरफ गेहूं की कटाई चल रही है ओर कई जगह पर आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है तो नगर निगम की फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को जाने में बड़ी दिक्कत होती है क्योंकि यह पर लोग अपने वाहन खड़े कर के बाजार चले जाते है ओर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को जाने में देरी भी हो जाती है वही नगर निगम के मेयर बलजीत सिंह ने कहा कि नगर निगम द्वारा पहले भी कई बार ट्रैफिक पुलिस को बताया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं ओर आज कल आग लगने की घटनाएं ज्यादा हो रही है ओर इस लिए रास्ते खुले होने चाहिए ओर आज हमने ट्रैफिक पुलिस को बुला कर वाहनों के चलान कटवाया है ताकि आगे से कोई गेट के साथ साथ वाहन न खड़ा करे।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button