रोहतक वासियों को मिली सिटी बस सेवा की सौगात हरी झंडी दिखाकर बस स्टैंड से बस को किया रवाना।।
रोहतक वासियों को मिली सिटी बस सेवा की सौगात हरी झंडी दिखाकर बस स्टैंड से बस को किया रवाना।।


रोहतक-(विकास ओल्हया):- रोहतक वासियो के लिए सिटी बस सेवा की सौगात दी गई है, इसके तहत रोहतक शहर में नए बस स्टैंड से मेडिकल और मेडिकल से हिसार बाईपास तक के लिए पांच इलेक्ट्रिकल बसें चलाई गई है जिसका आज पूर्व से करता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने विधिवत शुभारंभ कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान रोहतक GM विपिन शर्मा मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि यह बस सभी प्रकार की सुविधाओं से युक्त है। इसमें सीसीटीवी कैमरे, पेनिक अलार्म, जीपीएस, लोअर फ्लोर जैसे सुविधा नागरिकों को मिलेंगे। वहीं जिस तरह से हीट वेव चल रही है उसके चलते प्रशासन द्वारा बचाव के लिए हिदायत भी दी जा रही है जिसमें यह बस काफी सपोर्ट करूंगी क्योंकि यह बस पूरी तरह से फुली AC हैं, कम से कम किराया रू10 से अधिक से अधिक दूरी के लिए ₹20 तक का लिया जा रहा है। वहीं पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहां की इससे रोहतक वासियो को काफी फायदा होगा, इतनी गर्मी में लोग परेशान होते हैं, अब आराम से इन बसों में बैठकर सफर कर सकते हैं। वहीं उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर भी प्रतिक्रिया दी, उन्होंने कहा की पाकिस्तान के फौजियों ने इस घटना को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि यह आतंकवादियों ने नहीं पाकिस्तान के फौजियों ने किया है , उनके मन में जो भारत के खिलाफ भावना आई है, उनको इस चीज का जवाब देंगे। पाकिस्तान आज भुखमरी की हालत में है, सभी कंट्री ने उनके साथ देना बंद कर दिया है। और उसके बाद जैसे ही धारा 370 35 हटाई गई तो टूरिस्ट का आना यहां बढ़ गया उनको हर तरह की सहूलियत मिलने लगी, जिसको देखते हुए इस घटना को अंजाम दिया।उन्होंने कहा कि सरकार को कड़ा से कड़ा कदम उठाना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो पांच फैसले लिए हैं वह काफी अच्छे है।। #newstodayhry @newstodayhry