Haryana
Trending

हरियाणा का युवक ऑडी में दूध बेच रहा: इसके लिए बैंक की नौकरी छोड़ी, पिता का बिजनेस जॉइन किया:बोला यह मेरा पैशन।।

हरियाणा का युवक ऑडी में दूध बेच रहा: इसके लिए बैंक की नौकरी छोड़ी, पिता का बिजनेस जॉइन किया:बोला यह मेरा पैशन।।

फरीदाबाद-(मनोज सूर्यवंशी):- हरियाणा के फरीदाबाद में एक 33 साल का युवक 50 लाख की ऑडी कार से दूध की सप्लाई दे रहा है। वह रोजाना करीब 120 लीटर दूध फरीदाबाद की कॉलोनियों के घरों में पहुंचाता है, जिसके लिए उसे करीब 60 किलोमीटर तक गाड़ी चलानी पड़ती है। इसमें वह करीब 400 रुपए का पेट्रोल ही खर्च कर देता है। हालांकि, उसे दूध से आमदनी कितनी होती है, वह यह बताने को तैयार नहीं है। उसने इतना जरूर बताया है कि महंगी गाड़ियां चलना उसका पैशन (जुनून) है। इसके लिए उसने बैंक की नौकरी भी छोड़ दी। अब पिता का बिजनेस जॉइन कर अपने पैशन को फॉलो कर रहा है। यह युवक अमित भड़ाना है जो फरीदाबाद के मोहताबाद गांव का रहने वाले हैं। ऑडी से पहले वह 8 लाख रुपए की हार्ले डेविडसन बाइक पर दूध पहुंचाते थे 3 दिन पहले ही खरीदी है ऑडी मोहताबाद के रहने वाले अमित भड़ाना ने बताया है कि उन्होंने 3 दिन पहले ही ऑडी A3 कैब्रियोलेट गाड़ी खरीदी है। इसके बाद से वह इसी से फरीदाबाद की कॉलोनियों में दूध की सप्लाई कर रहे हैं। इससे पहले वह हार्ले डेविडसन-750 बाइक से दूध की सप्लाई करते थे। अमित का कहना है कि बाइक से दूध ले जाना मुश्किल हो रहा था, क्योंकि गर्मी बढ़ रही है। इसलिए, यह लग्जरी गाड़ी खरीदी। इसमें खुलने और बंद होने वाली छत है, जिसे मौसम के हिसाब से एडजस्ट किया जा सकता है। बैंक की नौकरी छोड़ दूध बेचना शुरू किया अमित ने बताया है कि कोरोना काल तक वह बैंक में जॉब करते थे। उन्होंने बीकॉम तक पढ़ाई की है। 7 साल उन्होंने HDFC बैंक में काम किया। इसके बाद जब कोरोना काल शुरू हुआ तो उन्होंने बैंक जाना बंद कर दिया। इसी दौरान उन्होंने दूध की सप्लाई में अपने भाई का हाथ बंटाना शुरू किया। अमित कहते हैं- इस काम मुझे मजा आना लगा था। इसलिए, मैंने साल 2021 में बैंक की नौकरी छोड़ दी। उस समय मैं बैंक में मैनेजर था। उसे छोड़कर मैंने भाई के साथ फुल टाइम दूध की सप्लाई का काम शुरू कर दिया। पहले भाई अकेला सप्लाई करता था। अब मैं रोजाना अकेले 120 लीटर दूध की सप्लाई करता हूं। बाड़े में 32 गायें और 6 भैंसें हैं। पिता आर्मी से रिटायर्ड, मां गृहिणी अमित ने बताया कि उनके पिता आर्मी से रिटायर हैं। वह गांव में खेतीबाड़ी संभालते हैं, और मां विजनवती घर संभालती हैं। 2 भाई हैं, जिनमें ललित दूध सप्लाई करता है और राज सिंह इवेंट मैनेजर है। अमित शादीशुदा हैं, और उनकी 2 बेटियां है। अमित के पिता का कहा है कि बेटा शुरू से ही बाइक और गाड़ी का शौकीन रहा है। हालांकि, वह खर्चा अपनी ही कमाई से करता है। उसने यह गाड़ी भी अपनी कमाई से ही खरीदी है। मेहनत कर रहा है और शौक भी पूरा कर रहा है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button