Haryana
Trending

हरियाणा के रेवाड़ी का सैक्सरेशो पँहुचा 853 पर,बेहद शर्मनाक,डॉ.अशोक डिप्टी सी.एम.ओ.।।

हरियाणा के रेवाड़ी का सैक्सरेशो पँहुचा 853 पर,बेहद शर्मनाक,डॉ.अशोक डिप्टी सी.एम.ओ.

रेवाड़ी-(भानु शर्मा):- हरियाणा के रेवाड़ी का सैक्सरेशो लगातार निचले पायदान पर आते आते 853 पर पँहुच गया है ऒर प्रदेश के 481 ऐसे गांवों को चिन्हित किया गया है जिनका सैक्सरेशो 700 से भी कम है जिनमे रेवाड़ी के दो गांव भी शामिल हैं जो बेहद शर्मनाक होने के साथ साथ चिंता ऒर चिंतन का विषय है, यह कहना है रेवाड़ी नागरिक अस्पताल के डिप्टी सी.एम.ओ.डॉ. अशोक कुमार का जो रेवाड़ी के लगातार गिरते सैक्सरेशो को लेकर पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे।

इस संदर्भ में डॉ.अशोक कुमार की माने तो हरियाणा के साथ साथ रेवाड़ी में गिरते सैक्सरेशो के पीछे लोगों की बेटों और बेटियों में फर्क करने वाली तुच्छ मानसिकता का नतीजा ही है ऐसे लोगों को अपनी इस दकियानूसी सोच को बदलना होगा तभी इस बढ़ते अंतर में कमी आ सकती है। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी के गांव जीवड़ा ऒर नुरपर में भी कुछ ऐसा ही हाल है जहां का सैक्सरेशो 700 से भी कम पाया गया जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर ने दो दिन पूर्व इन गांवों का दौरा किया और उन महिलाओं की गोदभराई की रस्म अदा करवाई व थाली बजवाकर उन्हें सम्मानित भी किया जिन्होंने हाल ही में बेटियों को जन्म दिया है।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की थी जिसे आगे बढ़ाते हुए रेवाड़ी का स्वास्थ्य विभाग जिले की पंचायतों ऒर नर्सिंग स्टाफ की मदद से गांव गांव जाकर लोगों को बेटियों के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में उन लोगो की भी संदेश दिया जो बेटियों ऒर बेटों में फर्क करते हैं, कहा लिंग जांच ऒर भ्रूणहत्या करने या करवाने वालों पर स्वास्थ विभाग की पैनी नजर है पकड़े जाने पर होगी सख्त कानूनन कार्यवाही।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button