कुरुक्षेत्र में जाट धर्मशाला व जाट सभा का चुनाव अंतिम दौर में, प्रधान पद पर चुनाव लड़ रहे कृष्ण श्योकंद।।
कुरुक्षेत्र में जाट धर्मशाला व जाट सभा का चुनाव अंतिम दौर में, प्रधान पद पर चुनाव लड़ रहे कृष्ण श्योकंद


कुरुक्षेत्र-(संगीत गीत):- धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में जाट धर्मशाला व जाट सभा का चुनाव अंतिम दौर में पहुंच गया है वहीं प्रधान पद पर चुनाव लड़ रहे कृष्ण श्योकंद मीडिया से बातचीत में बोले शिक्षा-खेल व स्वास्थ्य पर उनका फोकस रहेगा व अगर समाज उन्हें मौका देगा तो युवाओ की शिक्षा का भी खास ख्याल रखा जाएगा प्रधान पद प्रत्याशी कृष्ण श्योकंद ने कहा कि शिक्षा सबसे जरूरी विषय है और जरूर बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए उसके लिए लाइब्रेरी व कोचिंग सेंटर की व्यवस्था की जाएगी क्योंकि आजकल युवाओं खासकर प्रतिभावान युवाओं में विदेश जाने का क्रेज है और उन्हें यही अच्छी शिक्षा मिले और वह पढ़ लिख कर अच्छा मुकाम हासिल करें ऐसी उनकी मंशा है सामाजिक कुरीतियों को भी दूर करने का प्रयास किया जाएगा व हिंदू मैरिज एक्ट को भी प्रभावशाली ढंग से लागू करवाया जाएगा।। #newstodayhry @newstodayhry