मुकेरियां के गांव कुल्लियां लुबाना के बलराज सिंह ने नेशनल गतका मुकाबले में जीता गोल्ड मेडल।।
मुकेरियां के गांव कुल्लियां लुबाना के बलराज सिंह ने नेशनल गतका मुकाबले में जीता गोल्ड मेडल।

होशियारपुर-(अंकुश गोयल):- मुकेरियां के गांव कुल्लियां लुबाना के 11 वीं कक्षा में पढ़ने वाले बलराज और अन्य दो बच्चों ने नेशनल गतका प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल कर गांव का नाम पूरे भारत में रोशन किया है। बच्चों की इस उपलब्धि के बाद गांव के लोगों ने गर्मजोशी से उनका गांव पहुंचने पर स्वागत किया। गांववासियों ने ढोल बजाकर जश्न मनाया। इस विषय पर जानकारी देते हुए बलराज ने बताया कि यह प्रतियोगिता दिल्ली में आयोजित की गई थी जिसमें पूरे देश से बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता बहुत कठिन थी। आखिरी मैच हमारा दिल्ली की टीम के साथ हुआ जिसे हमने हराकर पहला स्थान हासिल कर दिया। इस दौरान बलराज के कोच सतनाम सिंह ने बताया कि गांव कुल्लियां लुबाना से बहुत बच्चे गतका खेल में रुची दिखा रहे है। पहले भी कई बार बलराज पहले भी राज्यस्तरीय खेलों में गोल्ड हासिल कर चुका है और आने वाले समय में बलराज और अन्य बच्चे अंतराष्ट्रीय खेलों की तैयारी करेंगे।। @newstodayhry #newstodayhry