Haryana
Trending

रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के कर्मचारी एक-एक यात्री का समान चेक करते हुए दिखाई दिए।।

रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के कर्मचारी एक-एक यात्री का समान चेक करते हुए दिखाई दिए।

अम्बाला-(राहुल जाखड़):- जम्मू कश्मीर में हुई आतंकी घटना के बाद देशभर में हाई अलर्ट जारी है । अंबाला रेलवे स्टेशन को भी अति संवेदनशील रेलवे स्टेशन में से एक माना जाता है लिहाजा यहां पर भी जीआरपी ने सुरक्षा के चाक चौबंध प्रबंध किए हैं । जीआरपी के थाना प्रभारी खुद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के सामान की तलाशी ले रहे हैं। हर आने जाने वाले यात्री पर बारीकी से नजर रखी जा रही हैँ। स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए जीआरपी के थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने बताया की एसपी रेलवे के सख्त आदेश हैं की सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक नहीं होनी चाहिए। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को देखते हुए अंबाला के दोनों रेलवे स्टेशन पर गेन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में आफ और जीआरपी मिलकर ना केवल सुरक्षा व्यवस्था का ख्याल कर रहे हैं बल्कि आने जाने वाले यात्रियों को सजग रहने के लिए भी कह रहे हैं। यात्रियों को किसी भी तरह की अफवाह से बचने के साथ-साथ किसी भी अनजान व्यक्ति से कोई भी खाद्य सामग्री न लेने की भी सलाह दी जा रही है।। newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button