कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा है बाबरी की एक एक ईंट उखाड़ कर फेंक दी गई है।।
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा है बाबरी की एक एक ईंट उखाड़ कर फेंक दी गई है।


अंबाला-(राहुल जाखड़):- पाकिस्तानी सांसद बोलीं है कि बाबरी की पहली ईंट PAK सिपाही लगाएगा और असीम मुनीर अजान देंगे। जिस पर जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा है बाबरी की एक एक ईंट उखाड़ कर फेंक दी गई है। वहां भव्य राम मंदिर है। अब ये काम सपने में भी नही हो सकता। पाकिस्तानी सांसद नींद में है वो सपने में ये बोल रही हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने फैसला किया है कि जातिगणना को आगामी जनगणना में शामिल किया जाएगा। वहीं जातीय जनगणना को लेकर राहुल गांधी बोले है कि हमने पहले ही कहा था, जाति जनगणना करवानी ही पड़ेगी, हम करवाकर रहेंगे।
जिस पर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा केंद्रीय मंत्रिमंडल सोच समझकर फैंसले लेता है।
ज्यादातर लोगों की मांग थी तो जातीय जनगणना का फैंसला लिया गया है। अब राहुल गांधी तो कुछ कहते हैं वो तो ये भी कह रहे थे चांद हफ्ते में एक बार नीचे आया करेगा। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और स्पष्ट कार्रवाई करना चाहिए। जिस पर बोलते हुए हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा प्रधानमंत्री गंभीरता के साथ बोल चुके है कहीं भी टालमटोल नही है। युद्ध की तैयारी हो रही है। पाकिस्तान डरा हुआ है वो कह रहे हैं कभी भी हमला हो सकता है। लेकिन हमला सब कुछ देखकर किया जाता है यह ज्ञान राहुल गांधी को नही है।। #newstodayhry @newstodayhry