रोहतक के हिसार रोड पर स्थित एक कंपनी में लिफ्ट के अंदर कंप्रेसर का काम कर रहे एक युवक की लिफ्ट में फंसने के कारण हुई मौत।।
रोहतक के हिसार रोड पर स्थित एक कंपनी में लिफ्ट के अंदर कंप्रेसर का काम कर रहे एक युवक की लिफ्ट में फंसने के कारण हुई मौत।।


रोहतक-(विकास ओल्हया):- रोहतक में हिसार रोड पर स्थित एक कंपनी में लिफ्ट के अंदर कंप्रेसर का काम कर रहे गांव पहरावर निवासी दीपक कुमार की लिफ्ट में फंसने के कारण मौत हो गई। इस मामले में मृतक के परिजन कंपनी मालिक पर लापरवाही बरतने और सिटी थाना SHO पर मिलीभगत के आरोप लगाते हुए आईजी ऑफिस पहुंचे और वहां पर जमावड़ा इकट्ठा कर दिया। मृतक के भतीजे ने बताया कि कंपनी में लिफ्ट के अंदर कंप्रेसर का काम करने के दौरान किसी ने लिफ्ट चला दी जिसके कारण उसके चाचा का पैर फिसला और वह लिफ्ट में फस गए । लिफ्ट से निकलने के बाद भी करीब आधे घंटे तक उनके सांसे चल रही थी लेकिन अस्पताल ले जाने में देरी की गई जिनके कारण उनकी मौत हो गई। भतीजे विजय कुमार ने बताया कि जिस समय हादसा हुआ उस समय वहां तीन-चार लोग मौजूद थे उनके चाचा दीपक का सर बाहर लटका हुआ था। जब उसके चाचा को बाहर निकाला गया तो उनकी सांसे चल रही थी। लेकिन कंपनी मालिक ने अपनी गाड़ी से उसे अस्पताल पहुंचाने की बजाय दूसरी गाड़ी मंगवाई। समय पर अस्पताल न पहुंचने के कारण दीपक की मौत हो गई। साथ ही SHO के ऊपर मिलीभगत का भी आरोप लगाया । कार्रवाई की मांग को लेकर पहरावर गांव के ग्रामीण आईजी आफिस पहुंचे जहां पर आईजी के आश्वासन के बाद उन्होंने पोस्टमार्टम कराया।। #newstodayhry @newstodayhry