हरियाणा में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है और 15 दिनों से पंजाब द्वारा हरियाणा का पानी बंद किया गया है।।
हरियाणा में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है और 15 दिनों से पंजाब द्वारा हरियाणा का पानी बंद किया गया है।


रोहतक-(विकास ओहल्यान):– रोहतक में नवीन जयहिन्द ने प्रेसवार्ता कर बताया कि पूरे हरियाणा में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है और 15 दिनों से पंजाब द्वारा हरियाणा का पानी बंद किया गया है। जयहिन्द का कहना है कि यह केजरीवाल ने हरियाणा का पानी रोक कर अपनी खुंदस निकाल रहा है ताकि हरियाणा से दिल्ली को पानी न जाएं। यह लोगों को प्यासा मरने की एक साजिश है और इस समय भारत व पाकिस्तान युद्ध के मुहाने पर खड़े है और पूरा देश पाकिस्तान से बदला लेना चाहता है उस दौरान ये चीजें हो रही है।
जयहिन्द ने सरकार व विपक्ष से सवाल करते हुए कहा कि जब एसवाईएल पर सुप्रीम कोर्ट निर्णय ले चुका है तो क्यों नहीं मुख्यमंत्री साहब व हुड्डा साहब प्रधानमंत्री जी के पास, राष्ट्रपति जी के पास व सुप्रीम कोर्ट जाते। वैसे भी हाईकोर्ट के निर्णय के नाम बहुत सी कार्यवाही हो रही है प्रदेश में लेकिन एसवाईएल पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय क्यों नहीं लागू करवाया जा रहा।
जयहिन्द का कहना है कि हरियाणा का बटेऊ होने के बाद भी भगवंत मान ऐसा काम कर रहे है। हम पंजाब के लोगों के लिए खून तक देने को तैयार है और पंजाब के लोग को भी हरियाणा में पानी देने पर कोई आपत्ति नहीं है लेकिन वहां की राजनीतिक पार्टियां व नेता नहीं चाहते कि हरियाणा को पानी दिया जाए।
जयहिन्द ने सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि हाईकोर्ट का आदेश मान कर हरियाणा में कम फीस लेने वाले दस हजार प्राइवेट स्कूलों को बंद करने की तैयारी में हरियाणा सरकार है तो जो निर्णय सुप्रीम कोर्ट ने एसवाईएल पर दे रखा है उसे भी तो लागू करवाए सरकार। लगभग पचास हजार भर्ती सरकारी स्कूलों में खाली पड़ी है। कितने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के रिश्तेदारों के बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते है। साथ ही जयहिन्द ने कहा कि मुख्यमंत्री जी स्कूल बंद करवा रहे है तो उस जगह शराब के ठेके खुलवा दीजिए कम से कम लोगो का रोजगार तो चलता रहेगा। जिन शराब की दुकानों को बंद करने के लिए पुलिस जानी चाहिए वे पुलिस स्कूलों को बंद करने जा रही है।
जयहिन्द ने कहा कि अब बयानों से नहीं बदले से बात बनेगी और देश के सभी लोग चाहते है कि पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जाए। मोदी जी जितना जल्दी हो सके आर–पर करें। साथ ही जयहिन्द ने देश के सभी सांसदों व विधायकों से अपील करते हुए कहा कि वे हमारे देश के सैनिकों का हौसला बढ़ाने के लिए बोर्डर पर उनके साथ जाए।
पहलगाम में जो निर्दोष लोग मारे गए है उनके लिए और सेना की मजबूती व साथ के लिए हम सभी फरसाधारी 11 मई 11 बजे पहरावर धाम(रोहतक) में मनाए जाने वाले भगवान परशुराम जन्मोत्सव में एकत्रित होंगे।। #newstodayhry @newstodayhry