Uncategorized
Trending
घर के अंदर जितनी भी बिजली के तारे और फिटिंग थी सभी में आग लग गई जबकि तूफान के कारण लाइट गई हुई।।
घर के अंदर जितनी भी बिजली के तारे और फिटिंग थी सभी में आग लग गई जबकि तूफान के कारण लाइट गई हुई।।

कुरुक्षेत्र-(संगीत गीत):- पिहोवा के वार्ड नंबर 2 गांधी नगर में एक घर पर रात गिरी आसमानी बिजली परिवार जनों का कहना है कि काफी तेज तूफान आया और आसमान में बिजली लगातार कड़ाके के साथ चमक रही थी और जैसे ही बरसात शुरू हुई तो घर की छत पर एक तेज धमाका हुआ और घर के अंदर जितनी भी बिजली के तारे और फिटिंग थी सभी में आग लग गई जबकि तूफान के कारण लाइट गई हुई थी जब ऊपर जाकर देखा तो पानी की टंकी और ऊपर जितने भी तार थे सभी जलकर राख हो गई थी यह सब आसमानी बिजली के कारण हुआ जानी नुकसान नहीं हुआ। नहीं तो आसमानी बिजली से बहुत बड़ा हादसा भी हो सकता था।। #newstodayhry @newstodayhry