होशियारपुर नशे के खिलाफ जंग में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।।
होशियारपुर नशे के खिलाफ जंग में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।।


होशियारपुर-(अंकुश गोयल):- नशे के खिलाफ जंग के तहत आज होशियारपुर में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस, कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत, पूर्व मंत्री एवं होशियारपुर के विधायक ब्रह्म शंकर जिम्पा, सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल, दसूहा के विधायक कर्मवीर सिंह घुम्मण तथा चब्बेवाल के विधायक इशांक चब्बेवाल मौजूद रहे, जहां कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने जिले में नशे के खात्मे के लिए अरदास की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पंजाब सरकार ने नशे के खिलाफ जंग का ऐलान किया हुआ है, जिसके तहत नशा तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा, जिसके तहत सरकार ने पिछले दो महीनों में नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है और कई नशा तस्करों को जेल भेजा गया है और नशा तस्करों को किसी भी तरह से बख्शा नहीं जाएगा।। #newstodayhry @newstodayhry