डाक कर्मचारी से 4 लाख 66 हजार रुपए लूटने के मामले 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार।।
डाक कर्मचारी से 4 लाख 66 हजार रुपए लूटने के मामले 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार।।


भिवानी-(अभिषेक ठाकुर):- भिवानी के बवानीखेड़ा के जमालपुर में डाक कर्मी से 4.66 लाख रुपए लूट की वारदात में पुलिस ने खुलासा किया है। इस वारदात में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक शिकायतकर्ता भी शामिल हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि शिकायतकर्ता ने डेढ़ लाख रुपए का कर्ज उतारने के लिए अपने गांव के दो दोस्तों के साथ मिलकर इस वारदात की प्लानिंग रची और अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय आर्यन चौधरी ने शनिवार को पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बवानीखेड़ा क्षेत्र में एक डाक विभाग के कर्मचारी से 4 लाख 66 हजार रुपए की लूट हुई है। जिसके बाद केस दर्ज किया गया था। जांच के दौरान सीआईए-1 की टीम ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें गांव बड़सी निवासी विकास शिकायतकर्ता था, जो जीडीएस सहायक के पद पर गांव किरावड़ में तैनात था।
गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी।
पुलिस ने इसकी जांच की तो पता चला कि जो घटना थी, वह विकास द्वारा प्लानिंग के तहत करवाई गई थी। विकास ने अपने गांव के 2 साथियों अनिश व सुमित के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। इन्होंने 1 मई को अपनी प्लानिंग बनाई थी कि विकास के पास कैश रहता है। वारदात के दिन विकास के पास 4 लाख 66 हजार रुपए पिट्ठु बैग में थे। जैसे ही विकास जमालपुर के पास पहुंचा तो उसके दोनों साथी मोटरसाइकिल पर आए। जो आगे बैठा हुआ था, उसने मुंह कपड़े से ढका हुआ था और पीछे वाले ने हेलमेट लगाया हुआ था। आरोपियों ने पिस्तौल दिखाई और पैसे छीनकर ले गए। डीएसपी ने बताया कि जांच में यह आया है कि तीनों मिले हुए थे। रिमांड के दौरान आरोपियों से कैश, मोटरसाइकिल व हथियार बरामद किए जाएंगे। शिकायतकर्ता विकास भी इस वारदात में शामिल है। वहीं पूछताछ में सामने आया है कि विकास पर डेढ़ लाख रुपए का कर्ज था। इसलिए लूट की योजना बनाई। तीनों आरोपी एक ही गांव के हैं और एक-दूसरे के दोस्त हैं। हालांकि तीनों का पुराना आपराधिक रिकार्ड नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि डाक विभाग में नौकरी लगे विकास की उम्र 21 वर्ष है। वहीं 24 वर्षीय अनिश कोई काम नहीं करता और 25 वर्षीय सुमित हांसी की एक फैक्ट्री में काम करता है। तीनों को गांव बड़सी से ही गिरफ्तार किया गया है। विकास ने ही इस वारदात की प्लानिंग रची है।। #newstodayhry @newstodayhry