पटियाला के बाहर का एक वीडियो जोरदार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।।
पटियाला के बाहर का एक वीडियो जोरदार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


पटियाला-(न्यूज़ टुडे व्यूरो):- वीडियो वायरल होते ही पंजाब पुलिस एक्शन मोड पर चाहे आम इंसान हो चाहे मुलाजिम हो अगर गलती की है तो सजा जरूर मिलेगी। 29 मार्च दोपहर 12:00 श्री काली माता मंदिर पटियाला के बाहर का एक वीडियो जोरदार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक पुलिसकर्मी जो की एक टाटा मैजिक चालक के साथ पहले बहस कर बाद में उसके साथ हाथापाई करता हुआ नजर आ रहा है यह वीडियो जोरदार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जैसे ही यह मामला थाना कोतवाली सो के पास पहुंचता है तब तुरंत प्रभाव से शो की तरफ से दोनों पार्टियों को बुलाकर राजी नमक करवा कर दोनों को भेज दिया जाता है लेकिन बाद में जब सोशल मीडिया का वीडियो सो के पास पहुंचता है तो उसे वीडियो में जो पुलिसकर्मी की तरफ से ऑटो चालक के साथ श्लोकी की गई है उसके तहत शो की तरफ से तुरंत कार्रवाई के हम दिए जाते हैं जिसके अंतर्गत पंजाब पुलिस के मुलायम के ऊपर मामला दर्ज कर लिया जाता है और बनती कार्रवाई की जा रही है।। #newstodayhry @newstodayhry