Haryana
Trending

फरीदाबाद में कल हुई तेज बारिश के चलते जहां शहर में भारी जल भराव देखा गया।।

फरीदाबाद में कल हुई तेज बारिश के चलते जहां शहर में भारी जल भराव देखा गया।।

फरीदाबाद-(मनोज सूर्यवंशी):- फरीदाबाद में कल हुई तेज बारिश के चलते जहां शहर में भारी जल भराव देखा गया वहीं रेलवे अंडरपास के नीचे एक गाड़ी डूब गई। एक ही बारिश में शहर की अप व्यवस्था और वॉटर लॉगिंग को लेकर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मेयर प्रवीण बत्रा जोशी ने कहा कि नगर निगम द्वारा शहर के मुख्य बरसाती नालों की सफाई का काम लगातार जारी है जिसके चलते जिन-जिन इलाकों में लंबे समय तक जल भराव बना रहता था वहां कल बारिश के बाद कुछ ही देर में जल भराव क्लियर हो गया। उन्होंने बताया कि आने वाले मानसून को लेकर नगर निगम लगातार नालों की सफाई का काम कर रहा है जो प्रगति पर है जिसकी वजह से उतना जल भर देखने को नहीं मिला जितना आमतौर पर शहर के हिस्सों में देखा जाता था और पूरा-पूरा दिन पानी भरा रहता था। उन्होंने दावा किया कि काफी हद तक जल भराव को लेकर सुधार हो चुका है और आगे यह स्थिति और भी बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि इस तेज बारिश ने उन्हें अलर्ट कर दिया है जिससे पता चला है कि किन-किन इलाकों में और ज्यादा ध्यान देने की और सफाई की जरूरत है। मेयर ने कहा कि हमारे संज्ञान में आया है कि ज्यादातर डेरी चलने वाले पशुओं का गोबर सीवरेज या नालों में डाल देते हैं ऐसे में उन्हें सुनिश्चित करना होगा कि वह गोबर का सही इस्तेमाल करें और इसको लेकर अधिकारियों को भी निर्देश दे दिए गए हैं कि वह इन डेरी संचालकों पर निगाह रखे और उन्हें जागरूक करें।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button