रोहतक के आईएमटी क्षेत्र में देर रात को एक तेंदुआ देखा गया, जो वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।।
रोहतक के आईएमटी क्षेत्र में देर रात को एक तेंदुआ देखा गया, जो वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।।


रोहतक-(विकास ओहल्यान):- रोहतक के आईएमटी क्षेत्र में देर रात को एक तेंदुआ देखा गया, जो वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। लोगों ने इसकी सूचना वन्य जीव विभाग को दी। वन्य जीव विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ मिलकर तेंदुए की तलाश शुरू कर दी। आईएमटी क्षेत्र में मारुती कंपनी की दीवार के साथ देर रात का एक तेंदुआ घूमता हुआ नजर आया। रात को तेंदुआ वहां लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसका सुबह कर्मचारियों को पता लगा। इसके बाद गांव बलियाणा के लोगों को सूचना दी गई। साथ ही वन्य जीव विभाग की टीम भी मौके पर बुलाई गई।
तेंदुआ मिलने की सूचना से दहशत में ग्रामीण
गांव बलियाणा में तेंदुआ मिलने की सूचना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोग अपने घरों में ही दुबके हुए है। वहीं, कुछ ग्रामीण हाथों में लाठी व जेली लेकर तेंदुए को खोजने में लगे हुए है। वहीं, वन्य जीव विभाग व पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची हुई है जो तेंदुए की तलाश कर रही है।
तेंदुए की फुटेज मिली है, टीम जांच करने पहुंची
वन्य जीव विभाग के एसआई चरण सिंह ने बताया कि मारुती कंपनी में तेंदुए के होने की एक फुटेज मिली है, जिसके बाद एक टीम गांव में गई है। वहीं, थाना सदर की टीम भी मौके पर पहुंची हुई है। ग्रामीणों के सहयोग से तेंदुए की तलाश की जा रही है।। #newstodayhry @newstodayhry