किसानों को शंभू बॉर्डर से पहले ही मंजी साहिब गुरुद्वारा के पास रोक लिया।।
किसानों को शंभू बॉर्डर से पहले ही मंजी साहिब गुरुद्वारा के पास रोक लिया।।


अंबाला-(राहुल जाखड़):- अंबाला के किसानों ने आज शंभू बॉर्डर पर जाकर धरना प्रदर्शन करना था जो कि शांतिपूर्वक किया जाना था ना तो किसानों के पास ट्रैक्टर थे ना ही ट्रालियां फिर भी किसानों को शंभू बॉर्डर से पहले ही मंजी साहिब गुरुद्वारा के पास रोक लिया गया जब किसानों ने पुलिस प्रशासन से बात की तो उन्होंने कहा कि तुम्हारे पास धरना प्रदर्शन करने की परमिशन नहीं है किसानों ने कहा कि अब हम अपनी बात को रखने के लिए वो भी शांतिपूर्वक तरीके से तो यह लोकतंत की हत्या है इस देश में शांतिपूर्वक कोई भी धरना प्रदर्शन कर अपनी बात रख सकता है उसके लिए किसी की परमिशन की आवश्यकता नहीं होती किसान नेता ने आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार, हरियाणा सरकार, पंजाब सरकार तीनों को घेरा ओर कहा कि हमें धोखे से शंभू बॉर्डर से हटाया गया हमारा सामना मजिस्ट्रेड, ओर डॉक्टर अन्य लोगों के समाने चोरी कर लिया गया और यहां तक कि पंजाब सरकार के मुलाजिम के घर से हमारा सामान मिला हमारा लाखों रुपए का सामान जो चोरी हो गया था उसके विरोध में हम आज धरना प्रदर्शन करने जा रहे थे लेकिन हमें रस्ते में ही रोक लिया गया जो कि शांतिपूर्वक तरीके से किया जाना था हमारे पास सिर्फ मोटरसाइकल थे ना ही कोई हथियार थे फिर भी हम को रोक कर लोकतंत्र की हत्या की गई थी अंबाला से तो 60 से 70 किसान थे और चारों ओर से किसानों को घेरा डाल कर रोक दिया गया जो उचित नहीं था।। #newstodayhry @newstodayhry