जगाधरी स्टेशन पर ट्रेन की चेकिंग के दौरान बिहार में शराब सप्लाई करने ले जा रहे एक सप्लायर युवक को गिरफ्तार किया।।
जगाधरी स्टेशन पर ट्रेन की चेकिंग के दौरान बिहार में शराब सप्लाई करने ले जा रहे एक सप्लायर युवक को गिरफ्तार किया।।


यमुनानगर-(विरेन्द्र):- जगाधरी स्टेशन पर ट्रेन की चेकिंग के दौरान बिहार में शराब सप्लाई करने ले जा रहे एक सप्लायर युवक को गिरफ्तार कर लिया। मौके से जिसके पास मौके से दो बैग में अंग्रेजी की 24 बोतल शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मंगलवार को राजकीय रेलवे राजकीय पुलिस के जांच अधिकारी बलजीत सिंह ने बताया कि आज दोपहर के समय वें अपनी टीम के साथ अमृतसर से बिहार जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस की चेकिंग कर रहे थे और ट्रेन के अंदर एक युवक के पास दो बैग देखें और जिससे पूछताछ की तो वह घबरा गया और उसके पास से दो बैग बरामद हुए जिसमें 24 रॉयल स्टैग अंग्रेजी बोतले शराब की मिली। पकड़े युवक से पूछताछ में बिहार के वैशाली निवासी राहुल ने बताया कि वह एक बार पहले भी यहां से शराब लेकर बिहार जा चुका है। जबकि बिहार में शराब बंद है और यह युवक पहले भी यहां से शराब ले जाकर बिहार में ऊंचे दामों पर सप्लाई करता रहा है। राहुल ने यहां से यह शराब 11 हजार रूपये में खरीदी है। पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया और इसके खिलाफ के दर्ज कर आगामी जांच जारी है।। #newstodayhry @newstodayhry