PUNJAB
Trending
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए मासूम भारतीय नागरिक की शहादत का बदला लेने के उद्देश्य से चलाया गया।।
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए मासूम भारतीय नागरिक की शहादत का बदला लेने के उद्देश्य से चलाया गया।।

पटियाला-(न्यूज़ टुडे व्यूरो):- पंजाब युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मोहित महेन्द्रा ने भारतीय सेना द्वारा अंजाम दिए गए “सिंदूर ऑपरेशन” की गहराई से सराहना की है। यह साहसी अभियान, पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए मासूम भारतीय नागरिक की शहादत का बदला लेने के उद्देश्य से चलाया गया। भारतीय सेना ने पूरी तत्परता और दृढ़ संकल्प के साथ इस अभियान की रूपरेखा तैयार की थी, और बीती रात आतंकियों के ठिकानों पर एक निर्णायक प्रहार करते हुए उन्हें करारा जवाब दिया। इस साहसिक कदम से न केवल समूचे देशवासियों का मस्तक गर्व से ऊँचा हुआ है, बल्कि यह कार्यवाही पाकिस्तान के लिए भी एक स्पष्ट और कड़ा संदेश साबित हुई है। कि भारत अपने वीर नागरिकों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देगा।। #newstodayhry @newstodayhry