फरीदाबाद सेक्टर 12 कोर्ट में वकीलों ने पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक को लेकर मिठाई बांटी।।
फरीदाबाद सेक्टर 12 कोर्ट में वकीलों ने पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक को लेकर मिठाई बांटी।।

फरीदाबाद-(शिवम् शर्मा):- फरीदाबाद सेक्टर 12 कोर्ट में वकीलों ने पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक को लेकर मिठाई बांटी। वकीलों ने कहा कि भारत ने आज पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया है। इंडियन एयरफोर्स ने मंगलवार आधी रात 1:05 बजे पाकिस्तान और पीओके, यानी पाक अधिकृत कश्मीर के भीतर एयर स्ट्राइक की, इस हमले में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है। इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। भारत की ये जवाबी कार्रवाई पहलगाम हमले के 15 दिन बाद की गई है और इसका नाम दिया है ‘ऑपरेशन सिंदूर’। ये नाम उन महिलाओं को समर्पित है, जिनके पतियों की पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने हत्या कर दी थी। वकीलों ने कहा कि पाकिस्तान को आगे भी जबाव दिया जाएग। वकीलों ने जहां मिठाई बांटी वही नए वकीलों को कानून की किताबे भी वितरित की गई।। #newstodayhry @newstodayhry