Haryana
Trending
भाजपा के तेज तर्रार नेता महेश आजाद को मंडल कल वाली का महामंत्री बनाया गया है।।
भाजपा के तेज तर्रार नेता महेश आजाद को मंडल कल वाली का महामंत्री बनाया गया है।।


कालांवाली (पवन शर्मा):- भाजपा नेता महेश आजाद बनाए गए मंडल के महामंत्री भाजपा की ओर से भाजपा के तेज तर्रार नेता महेश आजाद को मंडल कल वाली का महामंत्री बनाया गया है उनके महामंत्री बनने पर बीजेपी के बहुत सारे नेताओं ने उनको बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है याद रहे महेश आजाद बड़े अच्छे प्रवक्ता है और बड़े ही मेहनती कार्य करता है उन्होंने अपनी नियुक्ति पर भाजपा के बड़े नेताओं का आभार प्रकट किया है।। #newstodayhry @newstodayhry