Haryana
Trending

भारत की एयर स्ट्राइक ने एक बार फिर सोए हुए भारतीय बूढ़े शेरों की रग रग में भर दिया जोश।।

भारत की एयर स्ट्राइक ने एक बार फिर सोए हुए भारतीय बूढ़े शेरों की रग रग में भर दिया जोश।।

रेवाड़ी-(भानु शर्मा):- पाकिस्तान में भारत की एयर स्ट्राइक ने एक बार फिर सोए हुए भारतीय बूढ़े शेरों की रग रग में भर दिया जोश देश की 140 करोड़ जनता जो पिछले 14 दिनों से पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला पूरा करने का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रही थी ऒर जैसे ही भारत की तीनों सेनाओं द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाक के नौ आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत कर आतंक के 90 से अधिक आकाओं को उनके सही ठिकाने तक पहुचाने की खबर आयी तो हरियाणा के रेवाड़ी में भी पूर्व सैनिक संगठन के जवानों में एक बार फिर 1965 ऒर 71 वाले युद्ध की यादों को ताजा कर दिया जिस दौरान उन्होंने दुश्मन देश को घुटनों के बल ला दिया था, उसी जोश को बरकरार रखते हुए रेवाड़ी में पूर्व सैनिक संगठन ने एक स्वर में कहा अगर प्रधानमंत्री आदेश करें तो हम भी फ्रंट पर जाकर अपने सैनिकों का मनोबल बढ़ाने व दुश्मन को नाकों चने चबवाने के लिये तैयार हैं बस इंतज़ार है तो सिर्फ आपके आदेश का।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button