भिवानी डीसी महावीर कौशिक ने मॉक ड्रिल को लेकर की प्रेस वार्ता।।
भिवानी डीसी महावीर कौशिक ने मॉक ड्रिल को लेकर की प्रेस वार्ता।।


भिवानी-(अभिषेक ठाकुर):- पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर भारत के द्वारा किए गए हमले के बाद अब हरियाणा सरकार ने हरियाणा के सभी जिलों को हाई अलर्ट पर कर दिया है अब से पहले हरियाणा के 11 जिले हाई अलर्ट पर थे जिसके लिए आज मॉक ड्रिल होना था लेकिन अब हरियाणा के सभी जिलों में मॉक ड्रिल किया जाएगा जिसके लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। भिवानी डीसी महावीर कौशिक ने जिले के सभी उपमंडल अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक कर दिशा निर्देश दिए हैं कि शाम 4:00 बजे व रात 7:50 से 8:00 के बीच मॉक ड्रिल किया जाएगा। उन्होंने जिले की जनता से कहा है कि किसी भी परिस्थिति में घबराने की कोई जरूरत नहीं है। मॉक ड्रिल अभ्यास में चिकित्सा से संबंधित व अस्पतालों पर लागू नहीं किया जाएगा। मॉक ड्रिल का उद्देश्य नागरिक आबादी को किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहना और ऐसी विकट स्थिति के दौरान बड़े पैमाने पर दहशत की संभावना को कम करना है। जिले के डीसी ने कहा कि आपातकालीन नंबरों को नोट करना है तथा शाम 7:50 से 8:00 बजे लिफ्ट का प्रयोग नहीं करना है ताकि ब्लैक आउट के दौरान कोई असुविधा न हो वही बुजुर्ग और बच्चों का विशेष ध्यान रखना है।। #newstodayhry @newstodayhry