Haryana
Trending

गांव बुडिया के पास खेतों में अज्ञात महिला की निर्मम हत्या के मामले में आरोपी पति वा देवर को किया गिरफतार।।

गांव बुडिया के पास खेतों में अज्ञात महिला की निर्मम हत्या के मामले में आरोपी पति वा देवर को किया गिरफतार।।

यमुनानगर-(विरेन्द्र):- जिला यमुनानगर की थाना बुडिया वा अपराध शाखा -2 की टीम ने सयुंक्त कार्यवाही करते हुए गांव बुडिया के पास खेतों में अज्ञात महिला की निर्मम हत्या के मामले में आरोपी पति वा देवर को किया गिरफतार। पत्रकारों को संबोधित करते हुए डीएसपी राजीव मिगलानी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने दिनांक 30.04.2025 को बुडिया के पास खेतों में अज्ञात महिला के क्षप्त विक्षप्त हालत में मिले शव की जल्द से जल्द पहचान करने वा इस निर्मम हत्या के आरोपी को पकडने के लिये सख्त आदेश दिये हुये थे। जिस सम्बध में प्रबन्धक थाना बुडिया वा अपराध शाखा -2 यमुनानगर की सयुंक्त टीम ने प्रभावी कारवाई करते हुये मृतक महिला की पहचान गुलशन पत्नी शमीम वासी गांव नागल थाना नागल जिला सहारनपुर के रूप में की है। प्रबन्धक थाना बुडिया वा अपराध शाखा -2 की सयुंक्त टीम ने मृतक महिला गुलशन की हत्या के आरोप में उसके पति शमीम वा देवर सगीर पुत्रान नसीम वासी गांव नागल थाना नागल जिला सहारनपुर को गिरफतार किया है। आरोपियों को गिरफतार करके मृतका गुलशन की हत्या के कारण और हत्या में प्रयोग किये गये हथियारों बारे सख्ती से पूछताछ की जा रही है। आरोपी शमीम से अभी तक की पूछताछ में पता चला है कि आरोपी अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद विदेश साउदी अरब भागने की फिराक में था। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके पुलिस रिमाण्ड पर लेकर इस निर्मम हत्याकाण्ड बारे गहनता से पूछताछ की जायेगी और हत्या में प्रयोग किये गये हथियार बरामद किये जायेगें।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button