नुहियांवाली में आज गुरवंत कौर निवासी फरवांई खुर्द ने पदोन्नत होकर प्रधानाचार्या के पद पर कार्यग्रहण किया।।
नुहियांवाली में आज गुरवंत कौर निवासी फरवांई खुर्द ने पदोन्नत होकर प्रधानाचार्या के पद पर कार्यग्रहण किया।।


कालांवाली-(पवन शर्मा):- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियांवाली में आज गुरवंत कौर निवासी फरवांई खुर्द ने पदोन्नत होकर प्रधानाचार्या के पद पर कार्यग्रहण किया। इस अवसर पर पूरे विद्यालय परिवार की ओर से बुके देकर उनका गहरा स्वागत किया और प्रगतिशील शुभकामनाएं दी। इससे पहले मैडम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय वैदवाला में मैथ लैक्चरर थी। विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य राजकुमार कसवां ने उन्हें ज्वाईन करवाया और स्वागत किया। राजकुमार कसवां इस विद्यालय में 1 मई 2022 से 9 मई 2025 से लगभग 3 वर्ष तक कार्यवाहक प्रधानाचार्य रहे। ज्वाइन करने के बाद नई प्रधानाचार्य ने सभी स्टॉफ सदस्यों की एक बैठक बुलाई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी को मिलकर रहना है और एक-दूसरे का सहयोग करते हुए विद्यालय व शिक्षा को बढ़ाना है। तथा बच्चों को मेहनत व लग्न से पढ़ाना हमारा कर्तव्य है। इस मौके पर स्टाफ सदस्य राजकुमार कसवां, पवन देमीवाल, सुशील सोनी, महावीर मलहान, डॉ. शुभांकर तंवर, रोहताश कुमार, बलविंद्र सिंह, प्रदीप मलिक, होशियार सिंह, पवनदीप सिंह, सोहन लाल, कुलदीप मलहान, जगतार सिंह, विजेन्द्र कुमार, इंद्र सिंह, प्रगट सिंह, रजनी बाला, बलजीत कौर, निर्मला देवी, सुमन देवी, रुमन देवी, हरमीत कौर, हरमेल सिंह सेवानिवृत्त खंड शिक्षा अधिकारी ओढ़ा मेडम के पति जगसीर सिंह व उनकी पुत्री उपस्थित रहे।। #NEWSTODAYHRY @NEWSTODAYHRY