फरीदाबाद में जिला उपायुक्त ने जिले के ताम विभाग के अधिकारियों के साथ की आपात बैठक।।
फरीदाबाद में जिला उपायुक्त ने जिले के ताम विभाग के अधिकारियों के साथ की आपात बैठक।


फरीदाबाद-(शिवम शर्मा):- भारत पाक युद्ध के मद्देनजर आज फरीदाबाद के जिला उपायुक्त ने एक आपातकालीन बैठक जिले के तमाम अधिकारियों के साथ ली । गौरतलब ही की इस बैठक का आयोजन दो दिन पहले हुए मॉकड्रिल का फीडबैक लेने के लिए किया गया था और कुछ कमियां को सुधारना था । इस मौके पर जानकारी देते हुए फरीदाबाद के जिला उपयुक्त विक्रम यादव ने बताया कि 2 दिन पहले जो मॉकड्रिल की गई थी उसमें देखा गया था कि ब्लैकआउट के दौरान बहुत से लोगों ने अपने घरों की लाइट बंद नहीं की और वाहन चालक भी सड़कों पर लाइट जलाकर दौड़ती हुए नजर आए ऐसा क्यों हुआ क्या खामी रह गई क्या लोगों तक यह बात नहीं पहुंची यह मैसेज क्यों नहीं पहुंचा जिसके चलते ब्लैक आउट नहीं हुआ इसी को सुधारने के लिए आज आपातकालीन बैठक की गई है ताकि हर आम आदमी तक सरकार द्वारा जारी किया गया कोई भी मैसेज तुरंत पहुंचे। जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि आज की आपातकालीन बैठक में जिले के तमाम विभागों से अधिकारी मौजूद रहे इस बैठक में भारत पाक के युद्ध को देखते हुए किसी भी आपात स्थिति से निपटने पर चर्चा हुई। जिला उपायुक्त ने बताया कि मॉकड्रिल की ट्रेनिंग स्कूल, कॉलेज, पार्षद को सरपंचों के माध्यम से आम लोगों तक और हर घर तक पहुंचाई जाएगी ताकि किसी भी हमले के दौरान लोगों को किस प्रकार से बचना है इसकी जानकारी हो सके। जिला उपायुक्त ने बताया कि देखा जा रहा है कि सोशल मीडिया पर अफ़वाही फैलाई जा रही है गलत खबरें चलाई जा रही है लोगों को ऐसी अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है जब तक सरकार की तरफ से कोई खबर या आदेश जारी न हो तब तक उसकी ओर ध्यान नहीं देना है उन्होंने फरीदाबाद से पुलिस कमिश्नर से भी इस मामले को लेकर बात की है ताकि अफवाह फैला कर माहौल खराब करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि भारत-पाक युद्ध के दौरान तमाम विभागों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है सभी विभाग और अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं बचाव टीम और स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है।वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की जिले में किसी भी स्थिति से निबटने के लिए पूरी तैयारियां कर ली है और लोगों से अपील है की किसी भी अफवाहों पर ध्यान न दें।। #newstodayhry @newstodayhry