Haryana
Trending

साइबर सिटी के बस स्टैंड और ओल्ड दिल्ली रोड पर अवैध रूप से लगे होल्डिंग के खिलाफ चलाया अभियान।। 

साइबर सिटी के बस स्टैंड और ओल्ड दिल्ली रोड पर अवैध रूप से लगे होल्डिंग के खिलाफ चलाया अभियान

गुरुग्राम-(पायल शर्मा):- साइबर सिटी गुरुग्राम में अवैध रूप से लगाए गए होल्डिंग्स के खिलाफ नगर निगम ने बस स्टैंड और ओल्ड दिल्ली रोड पर कड़ी कार्रवाई करते हुए धराशाही कर दिया। नगर निगम के एसडीओ दलीप यादव की माने तो दुकानदारों दुवारा विज्ञापन के लिए सड़क के पास होल्डिंग लगाए गए है जो कि गैर कानूनी है। विज्ञापन के लिए होल्डिंग लगाने के लिए शॉपकीपर्स को नगर निगम से परमिशन लेनी होती है और उसकी एवज में नगर निगम दुवारा निर्धारित की गई राशि का भुगतान करना होता है, जबकि दुकानदारों ने नियमो को ताक पर रख कर होल्डिंग्स लगाए हुए है, जिससे नगर निगम को राजस्व का नुकसान हो रहा है। एसडीओ दलीप यादव ने दुकानदारों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा की अवैध रूप से होल्डिंग लगाने और अतिक्रमण करने के खिलाफ नगर निगम विशेष अभियान चला रहा है। आज तो चेतावनी दी जा रही है कि अतिक्रमण करने से बाज आ जाए और अवैध रूप से होल्डिंग न लगाए। अगर इनके बाद भी नही माने तो सख्त कार्रवाई की जाएगी और अतिक्रमण करने वाले एवम अवैध रूप से होल्डिंग लगाने वालों पर भारी जुर्माना किया जाएगा।।   #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button