PUNJAB
Trending

सैशन जज श्री राज कुमार नें 10 मई 2025 कों लगने जा रही नैशनल लोक अदालत सम्बंधी पैफलेट जारी किया।।

सैशन जज श्री राज कुमार नें 10 मई 2025 कों लगने जा रही नैशनल लोक अदालत सम्बंधी पैफलेट जारी किया।।

श्री मुक्तसर साहिब-(मंजीत सिंह सिद्धू):- श्री मुक्तसर साहिब में आदरणीय जिला एवं सैशन जज श्री राज कुमार नें 10 मई 2025 कों लगने जा रही नैशनल लोक अदालत सम्बंधी पैफलेट जारी किया। इस मौके पर सैशन जज श्री राज कुमार नें बताया कि लोगों कों इस लोक अदालत की जानकारी के जानकारी के लिए यह पैफलेट जारी किया गया है। इस के इलावा बैनर भी विशेष तौर पर तैयार करके अलग-अलग जगाओ पर जैसे बस स्टैंड, सिविल हॉस्पिटल, रेलवे स्टेशन, स्कूल, कॉलेजों आदि जंतक स्थानों पर लगाए गऐ जिनके ऊपर अदालत द्वारा दिया गया 15100 टोल फ्री नंबर विशेष तौर पर छपे हुए है। उन्होंने नें लोगों कों कहा कि इस लोक अदालत का पूरा पूरा लाभ लें इस लोक अदालत में दीवानी दावे केस, फ़ौजदारी, ट्रांसपोर्ट, घरेलू झगड़े, बैंक रिकवरी, चैक बॉक्स आदि केसों का निपटारा किया जायेगा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए 15100 टोल फ्री नंबर पर कॉल करके संपर्क कर सकते है। इस मौके पर सी.जी.एम जज हिमांशु अरोड़ा भी मौजूद थे।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button