Haryana
Trending
सोनीपत के गांव मेहंदीपुर में मछरोला रोड के सामने एक ट्रांसफार्मर से हो सकती है दुर्घटना।।
सोनीपत के गांव मेहंदीपुर में मछरोला रोड के सामने एक ट्रांसफार्मर से हो सकती है दुर्घटना


सोनीपत-(अनीश कौशिक):- मछरोला रोड के सामने एक ट्रांसफार्मर आ रहा है जिससे गांव में कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है गांव वालो ने कहा है इसको जल्द से जल्द सामने से हटाया जाए वरना इस ट्रांसफार्मर के सामने आने से किसी बस या ट्रक के साथ बड़ी दुर्घटना हो सकती है।गांव वालों ने बताया कि इस ट्रांसफार्मर के कारण कोई बड़ा हादसा हो सकता है।। #newstodayhry @newstodayhry