पटवारी ने इंतकाल दर्ज करने के लिए मांगी थी रिश्वत, ₹40,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।।
पटवारी ने इंतकाल दर्ज करने के लिए मांगी थी रिश्वत, ₹40,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।।


रोहतक-( विकास ओहल्यान):- हरियाणा में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम को आज रोहतक में बड़ी सफलता मिली। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने शुक्रवार को एक पटवारी को ₹40,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पटवारी ने इंतकाल दर्ज करने के लिए मांगी थी रिश्वत। शिकायतकर्ता ने ACB को दी गई शिकायत में बताया कि रोहतक तहसील में तैनात पटवारी पवन कुमार ने जमीन के इंतकाल दर्ज करने के एवज में ₹40,000 की मांग की थी। शिकायत की पुष्टि और निगरानी के बाद टीम ने जाल बिछाया और आरोपी पटवारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। ACB टीम ने किया मौके पर रेड एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम पहले से ही निगरानी कर रही थी। जैसे ही पटवारी ने पैसे लिए, टीम ने तुरंत दबिश देकर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को थाने लाया गया, जहां पूछताछ जारी है। गिरफ्तार पटवारी पवन कुमार को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।। #newstodayhry @newstodayrhy