Haryana
Trending

फरीदाबाद की संस्था “श्री शक्ति सेवा दल” ने आज साल भर की 248 लावारिस लाशो की अस्थियो को हरिद्वार विसर्जन के लिए भेजा।।

फरीदाबाद की संस्था "श्री शक्ति सेवा दल" ने आज साल भर की 248 लावारिस लाशो की अस्थियो को हरिद्वार विसर्जन के लिए भेजा

फरीदाबाद-(शिवम् शर्मा):- आज के जमाने में जहाँ अपने – अपनों से दूर होते जा रहे है वहीँ पिछले 42 सालो से फरीदाबाद की श्री शक्ति सेवा दल संस्था लावारिस लाशो के जहाँ दाह संस्कार करवा रही है वहीँ इस संस्था द्वारा सालभर की एकत्रित की गयी अस्थियो को हर साल हरिद्वार में विसर्जित भी किया जाता है। हिंदू धर्म के अनुसार दूध ,गंगाजल और शहद से अस्थियो को धोते दिखाई दे रहे यह कार्यकर्ता फरीदाबाद की संस्था श्री शक्ति सेवा दल के है जो साल भर की इकठ्ठी की गई लावारिस लाशो की अस्थियो को हरिद्वार भेजने के लिए यहाँ इकठ्ठा हुए है। वहीँ इस मौके पर कईं समाजिक संस्थाओ के कार्यकर्ता मौजूद थे जिन्होंने मिलकर इन लावारिस अस्थियो को दूध गंगाजल से धोया और उनकी आत्मा की शान्ति के लिए प्राथना की ! संस्था के प्रधान मोहन लाल अरोड़ा ने बताया की उनकी संस्था पिछले 42 वर्षों से जिले में मिलने वाली लावारिस लाशों का दाह संस्कार करती आ रही है और जिन की अस्थियां संभाल कर रखी जाती हैं और साल भर की सभी अस्थियों को इकट्ठा करके हरिद्वार में विसर्जन के लिए भेजा जाता है ! वही इस मौके पर शिक्षा मंत्री सीमा रेखा ने भी निष्काम भावना से लावारिस लाशों का दास संस्कार करने और उनकी अस्थियों का हरिद्वार में विसर्जन करने के नेक कार्य को लेकर संस्था की जमकर तारीफ की और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि वह पिछले 22 वर्षों से हर साल संस्था के इस कार्यक्रम में शिरकत करती आ रही है।। #newetodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button