Haryana
Trending

अंसल क्राउन हाइट्स के निवेशकों को 15 साल बाद मिला कब्जा।।

अंसल क्राउन हाइट्स के निवेशकों को 15 साल बाद मिला कब्जा।।

फरीदाबाद-(पूजा शर्मा):- लगभग 15 साल के इंतजार के बाद सेक्टर 80 में अंसल क्राउन हाइट्स परियोजना के फ्लैट मालिकों को आखिरकार अपने घरों का कब्जा मिल गया है। परियोजना के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के समर्पित प्रयासों के कारण लंबे समय से रुका हुआ यह प्रोजेक्ट अब पूरा हो गया है । सैक्टर-80 अंसल क्राउन हाइट्स परियोजना की साइट पर ही विशेष समारोह आयोजित किया गया, जहां एनसीएलटी कोर्ट की तरफ से नियुक्त किए गए आरपी सुनील अग्रवाल द्वारा लगभग 500 से अधिक लोगों को अपने घरों के कब्जे सौंपे गए। इस मौके पर सुनील अग्रवाल ने कहा कि ठेकेदार एवं एसआरए नानूराम गोयल एंड कंपनी के साथ-साथ स्थानीय आरडब्ल्यूए के सहयोग से यह प्रोजेक्ट पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जिस विश्वास के साथ फ्लैट धारकों ने उन पर भरोसा जताया था उस भरोसे पर वे खरा उतरे हैं। सुनील अग्रवाल ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के दूसरे चरण का कार्य भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा। शहर के प्रमुख स्थानों में से एक में स्थित यह परियोजना लगभग 15 वर्षों से अधर में लटकी हुई थी, जिससे घर खरीदने वाले परेशान थे। हालांकि, रेजिडेंट एसोसिएशन के लगातार प्रयासों व सुनील अग्रवाल के अथक प्रयासों से इस हाई-प्रोफाइल प्रोजेक्ट का पहला चरण पूरा हो गया है। कई घर खरीदने वाले यह मानकर उम्मीद खो चुके थे कि यह परियोजना कभी पूरी नहीं होगी लेकिन अब इस प्रोजेक्ट के पहले चरण के पूरे होने से फ्लैट धारकों में खुशी की लहर है। फ्लैट के कब्जे प्राप्त करने वाले लोगों ने सुनील अग्रवाल व एनसीएलटी कोर्ट का आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सालों पहले अपनी मेहनत की कमाई निवेश करने के बाद, वे आखिरकार अपने सपने को साकार होते देख रहे हैं। एनसीएलटी में कानूनी कार्यवाही पूरी होने के बाद आज सुनील अग्रवाल ने लगभग 500 सेअधिक फ्लैट धारकों को उनके फ्लैट के कब्जे दिए। हरियाणा टाउन प्लानिंग विभाग को एक अधिभोग प्रमाण पत्र (ओसी) के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया6 है। ओसी प्राप्त होने के बाद, फ्लैटों के लिए औपचारिक पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जिससे मकान मालिकों का कानूनी स्वामित्व सुनिश्चित हो जाएगा। इस मौके पर कमेटी के सदस्य सुनील अग्रवाल सहित सतीश कुमार, गुरसिमरन, जगमोहन गुप्ता, राजेश कुमार के साथ-साथ बायर्स एसोसिएशन की ओर से प्रधान राकेश मल्होत्रा, संजय चांडक वाइस प्रेसिडेंट, अमित गुप्ता, राजेश गुलाटी शाहिद सैकड़ो की संख्या में फ्लैट सहित मौजूद रहे।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button