Haryana
Trending

भिवानी में 4th दीपक लोहिया मैमोरियल दिव्यांग कप 2025 का आयोजन किया गया।।

भिवानी में 4th दीपक लोहिया मैमोरियल दिव्यांग कप 2025 का आयोजन किया गया।।

भिवानी-(अभिषेक ठाकुर):- फिजिकली चैलेंज क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (पीसीसएआई ) और डीसीसीआई के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को भिवानी के ZEE लीटर क्रिकेट ग्राउंड में 4th दीपक लोहिया मैमोरियल दिव्यांग कप 2025 का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में हरियाणा की दिव्यांग टीमों ने हिस्सा लिया है जिसमें विजेता टीमों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस टूनामेंट में भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ, और बवानीखेड़ा से विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि ने शिरकत की। वही भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर भिवानी के विधायक घनश्याम सराफ और बवानीखेड़ा से विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच कल सीजफायर की सहमति के बाद दोबारा पाकिस्तान ने उसका उल्लंघन किया। उन्होंने कहा की पाकिस्तान अपनी हरकतों से कभी नहीं सुधर सकता है वो हमसे ही इस तरह की हरकत करता रहा है और हमारी सेना उनका कड़ा मुकाबला कर उन्हें मुतोड़ जवाब देंगी। फिजिकली चैलेंज्ड क्रिकेटएसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष एवं विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि दिव्यांग खिलाड़ी देश और दुनिया में पहचान बना रहे हैं । सर्राफ ने कहा कि इंग्लैंड में भी दिव्यांग खिलाडियों ने बेहतरीन पदर्शन कर वर्ल्ड कप जीतने का काम किया था। डीसीसीआई के महासचिव रवि चौहान, पीसीसीएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया ने कहा कि इस टी-20 टूर्नामेंट को दिव्यांग क्रिकेट से जुड़े दीपक लोहिया की स्मृति को समर्पित किया गया , जिन्होंने दिव्यांग क्रिकेट के क्षेत्र में अहम योगदान दिया। टूर्नामेंट का उद्देश्य दिव्यांग खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना, उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना तथा समाज में उनके प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना है।। #NEWSTODAYHRY @NEWSTODAYHRY

Related Articles

Back to top button