मां का प्रेम अपनी संतान के लिए इतना गहरा और अटूट होता हैं कि मां अपने बच्चे की खुशी के लिए सारी दुनिया से लड़ लेती हैं।।
मां का प्रेम अपनी संतान के लिए इतना गहरा और अटूट होता हैं कि मां अपने बच्चे की खुशी के लिए सारी दुनिया से लड़ लेती हैं।।


सिरसा-(अक्षित कम्बोज):- मां का प्रेम अपनी संतान के लिए इतना गहरा और अटूट होता हैं कि मां अपने बच्चे की खुशी के लिए सारी दुनिया से लड़ लेती हैं तथा मां का आंचल अपनी संतान के लिए कभी भी छोटा नहीं पढ़ता हैं तथा मां के बिना से दुनिया अधूरी हैं। ये शब्द लायन्स क्लब सिरसा अमर के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रमेश साहुवाला ने स्थानीय मारुति मंदिर में मातृ दिवस के अवसर पर कहें। उन्होंने कहा कि यह विशेष दिन हमें अपनी मां के प्रति प्यार और कृतज्ञता व्यक्त करने का प्रदान करती हैं और हमें अपनी मां के प्रति प्यार,त्याग और तपस्या को याद करवाती हैं। श्री साहुवाला ने कहा कि दुनिया में हर मॉं ने औलाद की सफलता और खुशी के लिए अनगिनत त्याग किए हैं और जब तक वो जीवित रहती हैं तब तक औलाद के लिए प्यार करती रहती हैं। इसलिए हमें जीवन भर अपनी मां का आभार व्यक्त करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा के अमरीकी महिला एना जार्विस ने 1908 में अपनी मां की याद में एक स्मारक सेवा आयोजित की थी तभी से मातृ दिवस मनाया जाता हैं। उन्होंने कहा कि यह दिन महात्मा गांधी की पत्नी कस्तूरबा गांधी की जयंती का प्रतीक हैं जिन्होंने अपना जीवन महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि हमारा ये कर्तव्य बन जाता हैं कि हमें अपनी मां के स्वास्थ्य का और उनके खाने-पीने का ध्यान रखना चाहिए ताकि हमारी माता एकदम ठीक रहें और हमें प्रतिदिन उनके चरण स्पर्श करके आशीर्वाद लेते रहना चाहिए। इससे पूर्व सेंटर की संचालिका रजनी सोनी एवं दीपा मैडम ने मुख्यातिथी स्वामी रमेश साहुवाला का स्वागत किया और उनके वहां पहुंचने पर आभार व्यक्त किया तथा मातृ दिवस के अवसर पर माताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नीलम, पारूल, रीना, भावना, आरती, बिन्दु, पायल, पूनम, खुषबु, नेहा उपस्थित थे।। #newstodayhry @Newstodayhry