रोटरी क्लब एनआईटी ने वाहन चालकों को किए हैलमेट वितरितट्रैफिक नियमों के प्रति किया जागरुक।।
रोटरी क्लब एनआईटी ने वाहन चालकों को किए हैलमेट वितरितट्रैफिक नियमों के प्रति किया जागरुक।।


फरीदाबाद-(शिवम शर्मा):- रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एनआईटी द्वारा 125 वाहन चालकों को आज सैक्टर-16 रोटरी चौक पर हैलमेट वितरित किए गए। इस मौके पर क्लब के प्रधान रोटेरियन वीरेंद्र मेहता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की जबकि सम्मानीय अतिथि के रूप में एसीपी ट्रैफिक शैलेंद्र व पार्षद कुलदीप साहनी व एसएचओ सैंट्रल व चौकी इंचार्ज सैक्टर-15,15ए मोजूद रहे। इस मौके रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन, पुलिस प्रशासन,होप एंड हेल्प फाउंडेशन के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। इस अवसर पर वीरेंद्र चक्रवर्ती, अरुण आहुजा, सुधीर आर्य, विपिन चंदा, संजय जुनेजा, अनिल मगगू, विवेक सूद, एएस ओशान, जेएल गुलाटी, आरके गुलाटी, राजन गेरा, अनिल बहल, पंकज पसरीचा, गुरनाम सिंह, उदय मेहता, पार्थ गुप्ता, अमित आर्य, तरुण सूद, आलोक शर्मा आदि मौजूद रहे। इस मौके पर क्लब के प्रधान वीरेंद्र मेहता ने कहा कि दुपहिया वाहन चालक अक्सर हैलमेट पहनने में लापरवाही बरतते हैं जिसके कारण वे जहां कई बार बड़े हादसे का शिकार हो जाते हैं या फिर उनकी जान चली जाती है। ऐसे में रोटरी क्लब एनआईटी द्वारा आईएसआई मार्क वाले हैलमेट दुपहिया वाहन चालकों को वितरित कर उन्हें ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया गया। इस मौके पर पार्षद कुलदीप साहनी ने भी वीरेंद्र मेहता के साथ सभी गणमान्यजनों ने लोगों से अपील की कि वे न केवल स्वयं सडक़ सुरक्षा नियमों का ध्यान रखें बल्कि अन्य लोगों को भी जागरुक करें। कैप्शन हैलमेट वितरण कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब एनआईटी के प्रधान वीरेद्र मेहता, अन्य गणमान्यजन।। #newstodayhry @newstodayhry