Haryana
Trending

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हैप्पी कार्ड ना बनने की वजह से लोगों को स्कीम का फायदा नहीं मिल रहा है।।

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हैप्पी कार्ड ना बनने की वजह से लोगों को स्कीम का फायदा नहीं मिल रहा है।।

कुरुक्षेत्र-(संगीत गीत):- हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हैप्पी कार्ड ना बनने की वजह से लोगों को स्कीम का फायदा नहीं मिल रहा है। हालत ये है कि करीब 70 हजार लोगों को अभी तक कार्ड नहीं मिल पाया है। इसकी वजह से वे हरियाणा रोडवेज की बसों में फ्री सफर से वंचित हैं।दरअसल, हैप्पी कार्ड उन परिवारों को दिया जाता है जिनकी सालाना आमदनी 1 लाख रुपए से कम है। इस कार्ड के जरिए वे हर साल 1000 किलोमीटर तक फ्री यात्रा कर सकते हैं। एक साल बाद कार्ड खुद-ब-खुद रिन्यू हो जाता है, मगर यहां कार्ड बन ही नहीं रहे हैं। हालांकि पात्र लोग लगातार कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो जिन लोगों ने हाल ही में कार्ड के लिए अप्लाई किया था, उनके कार्ड अभी सरकार तक पहुंचे ही नहीं हैं। लोकसभा चुनाव के बाद से ही लोग अपने कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। वजह ये है कि कार्ड छपवाने का काम एक प्राइवेट कंपनी को दिया गया है। इस कंपनी ने अब तक कार्ड की छपाई नहीं करवाई है। कार्ड को लाभार्थी मोबाइल की तरह रिचार्ज करवा सकेंगे। इसके लिए सरकार ने AU बैंक को अधिकृत किया है। इस बैंक से कार्ड धारक 100 रुपए से अपनी इच्छा अनुसार रिचार्ज करवा सकेंगे। इससे उनको सफर में टिकट के लिए पैसे रखने के झंझट से मुक्ति मिलेगी। कुरुक्षेत्र रोडवेज के GM शेर सिंह ने बताया कि जिला कुरुक्षेत्र में करीब 1.26 लाख लोगों ने कार्ड के लिए आवेदन किए थे। इनमें से 93 प्रतिशत, यानी करीब 1.17 लाख कार्ड बन चुके हैं। बकाया कार्ड मुख्यालय तक पहुंचे नहीं हैं। इस बारे में मुख्यालय को जानकारी दी गई है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button