

मोगा की वेनिका गोयल बनी मिसेज पंजाब मोगा पहुंचने पर किया गया स्वागत दिल्ली में हुए फैशन शो में देश के अलग अलग राज्यों से करीब 200 महिलाओं ने लिया था भाग वेनिका गोयल आगे होने वाले इंटरनेशनल शो में भी हिस्सा लेगी पिछले दिनों दिल्ली में हुए फैशन शो में मोगा की वेनिका गोयल ने अपना नाम दर्ज करवाया है वैनिका गोयल ने पूरे देश से पहुंची 200 महिलाओं में अपना चोथा स्थान बनाया तो वही मिसेज पंजाब का खिताब भी जीत कर मोगा ओर पंजाब का नाम रोशन किया वही वेनिका गोयल अब इंटरनेशनल होने वाले कंपीटिशन में भी हिस्सा लेगी और अपना पहला स्थान हासिल करेगी वही आज मोगा पहुंचने पर मोगा के समाज सेवी संस्थाओं ओर समाज सेवी संजीव सेनी बी बी एस ग्रुप की ओर से उनको सम्मानित किया गया इस मौके मोगा की कई महिलाएं हाजिर थी वेनिका गोयल ने बताया कि उसे बचपन से ही शोक था और वह लगातार कंपीटिशन में हिस्सा लेती आ रही है ओर आज उसने जो मुकाम हासिल किया है उसमें उसके मायके ओर ससुराल वालों का पूरा सहयोग रहा है उन्होंने बताया कि वह आगे होने वाले इंटरनेशनल प्रोग्राम में भी हिस्सा लेगी और पहला स्थान हासिल कर वह मोगा ओर पंजाब का नाम रोशन करेगी।। #newstodayhry @newstodayhry