Haryana
Trending

प्रीत नगर में बाइक सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने कोल्ड ड्रिंक के डिस्ट्रीब्यूटर व उसके बेटे की आंखों में मिर्च झाेंककर लूटपाट की।।

प्रीत नगर में बाइक सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने कोल्ड ड्रिंक के डिस्ट्रीब्यूटर व उसके बेटे की आंखों में मिर्च झाेंककर लूटपाट की।।

अंबाला-(राहुल जाखड़):- महेश नगर ​स्थित प्रीत नगर में बाइक सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने कोल्ड ड्रिंक के डिस्ट्रीब्यूटर व उसके बेटे की आंखों में मिर्च झाेंककर लूटपाट की। रविवार रात्रि को जैसे ही पिता-पुत्र अलग-अलग ए​क्टिवा पर अपने घर लौटने लगे तो रास्ते में ही बदमाशों ने आगे पीछे से घेर लिया। चाकू लेकर आए बदमाशों ने पहले तो लाल मिर्च दोनों की आंखों में झोंक दी। विरोध करते हुए शोर मचाया तो हमलावरों ने कारोबारी निर्मल विहार निवासी 49 वर्षीय संजीव त्रेहन पर चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया। पिता-पुत्र ने शोर मचाते हुए किसी तरह बदमाशों के चंगुल से छुटने से बाद भागकर अपनी जान बचाई। गिरी ए​क्टिवा से बदमाश करीब 3 से 4 लाख रुपये की रा​शि लेकर फरार हो गए। घायल संजीव को अंबाला कैंट नागरिक अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया था। रौनक के भी छाती में चोट आई है। महेश नगर थाना पुलिस ने कारोबारी के बयान दर्ज कर के कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह वारदात इलाके के सीसीटीवी में कैद हो गई। फुटेज कब्जे में लेने के बाद पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button