बल्लभगढ़ के कुम्हार वाडा में निर्माणधीन मकान को लेकर गली के ही कुछ लोगों ने नगर निगम द्वारा निर्माणधीन मकान के किनारे पर कुआ होने का दावा।।
बल्लभगढ़ के कुम्हार वाडा में निर्माणधीन मकान को लेकर गली के ही कुछ लोगों ने नगर निगम द्वारा निर्माणधीन मकान के किनारे पर कुआ होने का दावा।


बल्लभगढ़-(शिवम् शर्मा):- बल्लभगढ़ के कुम्हार वाडा में निर्माणधीन मकान को लेकर गली के ही कुछ लोगों ने नगर निगम द्वारा निर्माणधीन मकान के किनारे पर कुआ होने का दावा कर शिकायत करके उस निर्माणधीन मकान के कार्य को रुकबाने का मामला प्रकाश में आया है शिकायतकर्ता का कहना है कि इस प्लॉट के कोने पर एक पुराना कुआ है वहीं जब इस बारे में निर्माणधीन मकान के मालिक राजेश सिंगला से बात की तो उन्होंने कहा कि यह जमीन लाल डोरा की है हमने इसे रमेश चन्द पुत्र हरचंदीराम से 6/5/2022 ख़रीदा था जिसका नक्शा भी बनवाया हुआ है निर्माणधीन ईमारत के मालिक के मुताबिक कुछ शरारती लोग इस तरह से हमें परेशान कर रहे है। वहीं जब इस मामले में नगर निगम ज्वाइंट कमिश्नर से बात करने की कोशिश की तो कैमरे के सामने कुछ भी कहने से मना कर दिया। अब देखना यह होगा की नगर निगम इस पर इस मामले को किस तरह से अमल में लाता है।। #newstodayhry @newstodayhry