Haryana
Trending

मेयर सुमन बहमनी का एक्शन मोड – घटिया निर्माण सामग्री देख काम को रुकवाया।।

मेयर सुमन बहमनी का एक्शन मोड – घटिया निर्माण सामग्री देख काम को रुकवाया।।

यमुनानगर-(मनदीप कौर):- यमुनानगर दिव्य नगर योजना के तहत हो रहे सौंदर्यीकरण कार्य में घटिया क्वालिटी की ईंटें लगाई जाने की शिकायत पर मेयर सुमन बहमनी एक्शन मोड में नजर आईं।सूचना मिलते ही मेयर अधिकारियों के साथ खुद मौके पर पहुंचीं और सड़क किनारे बने पेड़ के चारों ओर नए बनी बाउंड्री को अपने सामने तुड़वाया।मेयर ने तुरंत ईंटों की क्वालिटी की जांच के लिए सैंपल लेकर लैब में भेजे मेयर ने बताया कि जब तक लैब से रिपोर्ट नहीं आती , तब तक काम रोकने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।विकास कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा।इस दौरान मेयर ने काम कर रही लैबर और मिस्त्री से भी बात कर निर्माण सामग्री के बारे पूरी जानकारी ली। आपको बता दे कि दिव्य नगर योजना के तहत यमुनानगर की जगाधरी वर्कशॉप सड़क के किनारे खड़े पेड़ो के चारों तरफ ईंटों से गोल बाउंड्री बनाकर उसे सुंदर रूप दिया जा रहा है।इसके निर्माण कार्य में घटिया स्तर की ईंटों की सूचना जैसे ही मेयर सुमन बहमनी को मिली उन्होंने तुरंत प्रभाव से इस पर एक्शन लेते हुए कारवाई शुरू कर दी है।मेयर ने बताया कि 6 मई को निगम अधिकारियों ने यहां चल रहे काम को देखते हुए एजेंसी को नोटिस दिया था। आज यहां लगाई गई ईंटों का सैंपल भरवाया गया है।यदि लेब रिपोर्ट सही नहीं आई तो कड़ी कारवाई अमल में लाई जाएगी।जहां भी विकास कार्य चल रहे है सब जगह निरीक्षण किया जाएगा और लापरवाही या गुणवत्ता से समझौता किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button