Haryana
Trending

एसबीएस स्कूल बड़ागुढ़ा का परीक्षा परिणाम रहा शानदार।।

एसबीएस स्कूल बड़ागुढ़ा का परीक्षा परिणाम रहा शानदार

बड़ागुढ़ा-( गुरनैब दंदीवाल):- शहीद भगत सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल बड़ागुढ़ा का परीक्षा शानदार रहा। स्कूल निर्देशक जगदीप सिंह व प्रिसिंपल मनजीत कौर ने सभी स्टाफ सदस्यों व बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विधार्थियो में तमन्ना रानी ने 500 /464 अंक हासिल कर (92.4%) विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया। पूजा रानी ने 436 अंक (87.2%)हासिल कर विद्यालय में द्वितीय स्थान , हुसनप्रीत ने 435 अंक( 87%) प्राप्त कर विद्यालय में तीसरा स्थान हासिल किया ।वहीं तमन्ना रानी पंजाबी विषय में 100 ℅ अंक हासिल किए। पूजा रानी ने भी पंजाबी विषय में 100% अंक हासिल किए। मनीषा ने 429 अंक(85.8%) तथा कुलदीप सिह ने 403 अंक प्राप्त किए। अन्य विद्यार्थियों ने भी अच्छे अंक प्राप्त किए।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button