Haryana
Trending

डीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में रचा गौरवशाली इतिहास।।

डीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में रचा गौरवशाली इतिहास।।

कालांवाली-(पवन शर्मा):- माता पुन्ना देवी डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, कालांवाली ने इस वर्ष भी शैक्षणिक उत्कृष्टता की परंपरा को बनाए रखते हुए कक्षा दसवीं और बारहवीं के बोर्ड परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन किया है। विद्यालय की प्रधानाचार्या कविता शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा बारहवीं में गीतिका बांसल ने 98% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। हिमानी ने 95.8% अंक लेकर द्वितीय तथा इशिका व शुभम सिंगला ने 95.6% अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार कक्षा दसवीं में अनन्या अग्रवाल ने 96% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतिभा गुप्ता ने 94.3% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पाया, वहीं गर्विश ने 93.8% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्या ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी तथा उनके अभिभावकों एवं शिक्षकों को इस सफलता में सहयोग देने हेतु हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने कहा कि यह परिणाम विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों की मार्गदर्शन क्षमता और अभिभावकों के सहयोग का प्रतिफल है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button