PUNJAB
Trending
पटियाला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 600 लीटर मिथानॉल केमिकल जब्त, नकली शराब बनाने में इसका इस्तेमाल होने था।।
पटियाला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 600 लीटर मिथानॉल केमिकल जब्त, नकली शराब बनाने में इसका इस्तेमाल होने था।।


पटियाला-(न्यूज़ टुडे व्यूरो):- पटियाला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 600 लीटर मिथानॉल केमिकल जब्त, नकली शराब बनाने में इसका इस्तेमाल होने था पुलिस को खदसा मजीठा नकली शराब मामले में तार जुड़े हो सकते है, यह केमिकल ट्रक के जरिये दिल्ली से पंजाब आ रहा था, ट्रक में और छुपाकर ड्रमों में छुपाकर ला रहे रहे, 1 की किया ग्रिफ्तार पटियाला एसएसपी ने कहा नकली शराब तस्करी करने वालो के अभ खैर नही यह लोक इस केमिकल के जरिये नकली ,जहरीली शराब बनाकर बेचनी थी, लेकिन हमने इसको पहले ही पकड़ लिया पुलिस ने कहा हमने इनको शम्बू -बनूड़ हाईवे रॉड पर जा रहे ट्रक को रोककर तलाशी ली थी।। #NEWSTODAYHRY @NEWSTODAYHRY