Haryana
Trending

सरकारी प्राइमरी स्कूल के बच्चों को बनाया लेबर, स्कूल में बच्चों से मिट्टी डलवाई।।

सरकारी प्राइमरी स्कूल के बच्चों को बनाया लेबर, स्कूल में बच्चों से मिट्टी डलवाई।

फरीदाबाद-(शिवम शर्मा):- फरीदाबाद जिले के मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल के अंदर पढ़ाई करने के लिए आने वाले बच्चों से बाल मजदूरी कराने का वीडियो सामने आया है। बच्चों से मिट्‌टी को भरवाकर स्कूल के गड्ढों में डलवाया जा रहा है। वीडियो में बच्चे सर पर तसलों में मिट्‌टी भरकर लेकर जाते हुए नजर आ रहे है। मामला जिले के गांव छांयसा का है। जहां स्कूली बच्चों से मिट्टी भरवाकर स्कूल के गड्ढों में डलवाने के यह वीडियो 6 मई का है, जो अभी सामने आया है। इस वीडियो में साफ देखा जा रहा है स्कूल में मिट्टी का ढेर पड़ा हुआ है। स्कूल में कई जगह गड्ढे है जिनमें पानी भर जाता था। इन्ही गड्ढों को भरने के लिए इस मिट्टी को स्कूल प्रबंधन ने मंगवाया था। लेकिन स्कूल में पढ़ाई के लिए आने वाले बच्चों से ही मिट्‌टी को भरवाकर गड्ढों में डलवाने का काम करवाया गया।

मिट्‌टी को भरवाकर गड्ढों में डलवाने का काम करवाया गया। किसी शख्स ने इसका वीडियो शूट कर लिया।।

जिसके बाद ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जब इस वीडियो के बारे में शिक्षा विभाग से जानकारी हासिल की गई तो पता चला मिट्‌टी को स्कूल में डालने के लिए मजदूर मंगाए गए थे। लेकिन मजदूर बिना मिट्टी डाले वापस चले गए। जिसके बाद स्कूली बच्चों से मिट्टी को गड्ढों में भरवाने का काम शुरू कर दिया गया। बच्चों ने खुद ही फावड़े से मिट्‌टी भरी और तसलों में भरकर मिट्टी को डाला। गांव छांयसा के रहने वाले कल्याण सिहं ने इसका वीडियो बना लिया। जिसके बाद स्कूल के कमरे से एक टीचर ने निकलकर बच्चों को मिट्टी ढोने से मना किया। कल्याण सिहं ने बताया कि इस स्कूल में बच्चों से पहले भी झाडू लगवाई गई थी। स्कूल को मरम्मत के लिए शिक्षा विभाग के द्वारा हर साल ग्रांट दिया जाता है। इस तरह के काम कराने के लिए बाहर से मजदूर बुलाए जाते है। लेकिन जिस समय बच्चों से मिट्टी डलवाने का काम कराया जा रहा था उस समय स्कूल का कोई भी टीचर साथ में मौजूद नहीं था। जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि इस मामले की जानकारी उनको मिली है। स्कूल प्रिसिंपल सहित स्टाफ को जांच के लिए बुलाया गया है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बच्चों से इस तरह से काम कराना पूरी तरह से गलत है।। @newstodayhry #newstodayhry

Related Articles

Back to top button