Haryana
Trending

श्री साहुवाला ने कहा कि हमें अपने बारे में आत्म चर्चा का अभ्यास करना चाहिए।।

श्री साहुवाला ने कहा कि हमें अपने बारे में आत्म चर्चा का अभ्यास करना चाहिए।।

सिरसा-(अक्षित कम्बोज):- जीवन में उत्साह होना बहुत जरूरी हैं तथा हम अपने भीतर आत्म विश्वास बनाकर रखें तो सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं और हमें सफलता मिल जाती हैं तथा ये हमें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद प्रदान करते हैं। ये शब्द लायन्स क्लब सिरसा अमर के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रमेश साहुवाला ने क्लब द्वारा आयोजित देश भक्ति गीत-संगीत प्रतियोगिता में स्थानीय ए.बी.सी.डी. डांस एकेडमी में बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि नृत्य की कला के माध्यम से जहां हम अपने स्वास्थ्य को ठीक रख सकते हैं वहीं इसके माध्यम से हमारा समाज में नाम रोशन होता हैं और हमें विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाता हैं तथा नृत्य के द्वारा संगीत को सुनकर परमात्मा को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह हमारे देश के सैनिकों ने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया और आतंकवादियों एवं उनके ठिकानों को खत्म कर दिया। इससे देश का नाम पूरे संसार में हुआ और हमारा मस्तक उँचा उठा जिसके लिए हम अपने वीर सैनिकों के दिल से आभारी हैं। उन्होंने कहा कि हमारे दिल में देश के प्रति प्रेम व सेवा का भाव होना चाहिए तभी हम देश के लिए मर मिट सकते हैं। इस अवसर पर सभी बच्चों ने देश भक्ति एवं देश सेवा करने की शपथ ली। श्री साहुवाला ने कहा कि हमें अपने बारे में आत्म चर्चा का अभ्यास करना चाहिए तथा अपने साथ सौम्य और उत्साहवर्धक रहना चाहिए तथा अपने आप का तर्कसंगत मूल्यांकन करना चाहिए तभी हमें जीवन में सफलता मिल सकती हैं। उन्होंने कहा कि हमें अच्छी पुस्तकें और विशेष लेख पढ़ना चाहिए तथा ध्यान व योग करना चाहिए जिससे हमारे जीवन में स्थिरता और शांति आएगी और हम जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने में आसानी हो जाएगी। इस समारोह में लायन्स क्लब सिरसा अमर के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रमेश साहुवाला ने ए.वी. इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा लक्ष्मी वर्मा को देशभक्ति गीत संगीत प्रतियोगिता करने पर सम्मानित किया वहीं भावना राजपूत व दिव्या को द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्वामी रमेश साहुवाला ने लक्ष्मी वर्मा को विशेष आर्शीवाद दिया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button