चक्की पुल पर एक व्यापारी के ऊपर दो मोटरसाइकिल सवार हमलावरों की ओर से फायरिंग की।।
चक्की पुल पर एक व्यापारी के ऊपर दो मोटरसाइकिल सवार हमलावरों की ओर से फायरिंग की।।


पठानकोट-(मुकेश कुमार):- पठानकोट जालंधर नेशनल हाईवे पर चक्की पुल के पास उस समय दहशत का माहौल बन गया जब एक व्यापारी पर जो की कार में सवार होकर अपने साथी के साथ पठानकोट में अपने निजी काम से ही जा रहा था जहां पर पीछे से आ रहे मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी जिसके चलते व्यापारी के गोली लग गई जबकि उसका दूसरा साथी बार-बार बच गया जख्मी हुए व्यापारी को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है फिलहाल इस पर गोली चलाने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए एसपी ने कहा कि चक्की पुल पर एक व्यापारी के ऊपर दो मोटरसाइकिल सवार हमलावरों की ओर से फायरिंग की गई है व्यापारी को गोली लगने के कारण उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजा गया है फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है कि आखिर किन कारणों से व्यापारी को गोली मारी गई है।। #newstodayhry @newstodayhry