Haryana
Trending
मुहिम के तहत शिवपुरी में लगे पेड़ों कि सफाई कि ओर सभी पेड़ों में पानी डाला गया।।
मुहिम के तहत शिवपुरी में लगे पेड़ों कि सफाई कि ओर सभी पेड़ों में पानी डाला गया।


सिरसा-(अक्षित कम्बोज ):- श्री केसरी नंदन मानव सेवा ट्रस्ट पंजुआना द्वारा आज गांव पंजुआना कि शिव पुरी में पेड़ बचाओ जीवन बचाओ मुहिम के तहत शिवपुरी में लगे पेड़ों कि सफाई कि ओर सभी पेड़ों में पानी डाला गया इस मौके पर ट्रस्ट के चैयरमैन सुरजीत पंजुआणा ने कहा कि जब तक धरती पर पेड़ हरे भरे हैं तब तक धरती पर सभी जीवों का जीवन सम्भव है इस मौके पर ट्रस्ट के सदस्य सुनिल कंबोज तेजपाल जांगिड़ सुखदेव सिंह सविन कुमार सूरज वर्मा संदीप कुमार व राजकुमार आदि मौजूद थे।। @newstodayhry #newstodayhry