Haryana
Trending

फरीदाबाद के सेक्टर 52 संजय कॉलोनी में उजड़े हुए हाल के पार्क को लेकर स्थानीय बुजुर्गों महिलाओं और युवाओं ने इकट्ठे होकर पार्क के प्रांगण में अपना रोष प्रकट किया।।

फरीदाबाद के सेक्टर 52 संजय कॉलोनी में उजड़े हुए हाल के पार्क को लेकर स्थानीय बुजुर्गों महिलाओं और युवाओं ने इकट्ठे होकर पार्क के प्रांगण में अपना रोष प्रकट किया।।

फरीदाबाद-(मनोज सूर्यवंशी):- फरीदाबाद के सेक्टर 52 संजय कॉलोनी में उजड़े हुए हाल के पार्क को लेकर स्थानीय बुजुर्गों महिलाओं और युवाओं ने इकट्ठे होकर पार्क के प्रांगण में अपना रोष प्रकट किया और और सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर सहित भाजपा विधायक सतीश भगाना और स्थानीय क्षेत्र की पार्षद पर आरोप लगाए की चुनाव के समय में पार्क के विकास की बात कर वोट लेने वाले इन नेताओं ने आज तक कुछ नहीं किया और पार्क बदहाल व्यवस्था में है जिसकी बाउंड्री तक टूट चुकी है और ग्रिल भी चोरी हो चुकी है आलम यह है कि यहां हरियाली तो दूर घास का तीन का तक दिखाई नहीं देता। उनका कहना था कि यहां बैठने के लिए बेंच तक मौजूद नहीं है। उनका साफ कहना था कि बीजेपी सरकार निकम्मी है। शिकायत करने पर खूब चिकनी चुपड़े वादे तो जरूर करते हैं लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं करता है। उन्होंने कहा कि पिछले टर्म में कांग्रेसी विधायक नीरज शर्मा ने इस पार्क को बनवाने के लिए खूब आश्वासन दिए थे लेकिन काम नहीं हुआ और अब लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव और पार्षद के चुनाव में बीजेपी ने स्पार्क को लेकर और स्थानीय समस्याओं को लेकर जो वायदे किए थे आज तक एक भी पूरा नहीं किया जिसके चलते वह अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। जब हमने मौजूदा पार्षद शीतल खटाना के पूर्व पार्षद पति जयवीर खटाना से बात की तो उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में मेरी पत्नी शीतल खटाना यहां से पार्षद है। उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा विधायक सतीश फ़ागण ने पानी की सप्लाई को लेकर लगभग 25 लाख की कीमत का प्रोजेक्ट पास करवाया है जिस पर काम हो रहा है वहीं उन्होंने दावा किया कि सेक्टर 52 में विकास कार्य हो रहे हैं लेकिन पार्क के विकास को लेकर उनका कहना था कि पहले पार्क के विकास का एस्टीमेट तैयार होगा फिर टेंडर निकाला जाएगा उसके बाद पार्क का काम शुरू होगा जिसमें इस प्रक्रिया में दो-तीन महीने का समय लग सकता है। उन्होंने कहा कि अभी सेक्टर 52 डेवलप हो रहा है और आबादी कम है इसलिए यहां पार्क की ग्रिल को नशेड़ी लोगों ने चोरी किया है का बाउंड्री वॉल जो पुरानी होने पर टूट चुकी है उसे पर काम किया जाएगा।। #Newstodayhry @Newstodayhry

Related Articles

Back to top button